कलेक्टर , एसपी ने अति संवेदनशील क्षेत्र दरबा, बेदरे का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा

बीजापुर – कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं एसपी कमलोचन कश्यप ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत संवेदनशील क्षेत्र, दरबा एवं बेदरे में विकास कार्याे का निरीक्षण किया, इस दौरान दरबा में निर्माणधीन पुल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, वहीं बेदरे में ग्रामीणों से मिलकर आवश्यक चर्चा किये नदी उस पार नारायणपुर जिले के लंका पंचायत के ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि लंका पंचायत डोडीमरका, पदमेटा, नुंगुर गांव के ग्रामीण नदी पार करके बेदरे में दैनिक उपयोग के सामान एवं राशन इत्यादि के लिये डोंगी के माध्यम से बेदरे आते हैं। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने नदी किनारे ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र का अवलोकन किया इस भ्रमण के दौरान, विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया, एवं बेदरे सप्ताहिक बाजार के हाट-बाजार क्लिनिक का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के टीम से आवश्यक जानकारी ली जिसमें डाक्टरों द्वारा बताया कि हीमोग्लोबिन, मलेरिया एवं मधुमेह का टेस्ट किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जाता है। डॉक्टरों ने बताया आज कुल 84 मरीज उपचारित हुऐ जिसमें 32 लोगों का मलेरिया, हीमोग्लोबिन एवं मधुमेह टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य अमला के टीम का उत्साहवर्धन कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *