नारायणपुर जिले में शामिल करने 58 गांव के ग्रामीण राज्यपाल से मिलने पैदल रवाना, कलेक्टर एसपी के समझाने के बाद भी नही माने ग्रामीण
कांकेर :- कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील के कोलेर सहित 58 गांव के ग्रामीण नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर तक पदयात्रा कर राज्यपाल से मुलाकात करते हुए 58 गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग करेंगे ।
ग्रामीणों की इस पदयात्रा की जानकारी मिलते ही कांकेर कलेक्टर और एसपी कोलेर पहुंचकर आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया वही कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल को स्वयं राजपाल से मिलवाने का वादा भी किया मगर ग्रामीण नही माने और बच्चो बुढो को आगे करते हुए पदयात्रा प्रारम्भ कर दिया ।