स्व राजीव गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित,ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव, कुकरेल और मगरलोड ने थाने दर्ज कराया एफआईआर

दुगली- राजीव ग्राम दुगली में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की प्रतिमा को दिनाँक 28/10/21के दरमियानी रात असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा दिया गया ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व राजीव गांधी के जयंती दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके मूर्ति का अनावरण किया गया था चूंकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सन 1985 को दुगली आगमन हुआ था जिसमे उन्होंने कमार परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत किया था इस जगह से कांग्रेस पार्टी का इतिहास एवं राजनीतिक आस्था जुड़ा हुआ है । परन्तु स्व राजीव गाँधी जी के प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा खण्डित करना अशोभनीय एवं निदनीय अपराध है ग्राम दुगली के निवासियों मे इस घटना के प्रति भारी जनाक्रोश व्याप्त है।

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव, कुकरेल एवं मगरलोड द्वारा सर्वप्रथम घटना स्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त मूर्ति को पूरे सम्मान के साथ ठीक कर सफेद कपड़े से लपेटा गया जिसके पश्चात सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव, कुकरेल, मगरलोड के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा कांग्रेसजनो ने दुगली थाना जाकर इस घोर निंदनीय घटना के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर एफ आई आर दर्ज करवाई है।
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को 24 घण्टे के अंदर इस अपराध में लिप्त सभी दोषियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि उक्त घटना पूरे कांग्रेस परिवार का अपमान है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पूरे देश में सूचना क्रांति एवं पंचायती राज की अलख जगाई है उन्होंने अपने प्राण देश के लिए बलिदान कर दिया,एक आदिवासी बहुल इलाके दुगली मे उन्होंने आकर कमार परिवार से मिलकर इस जगह का मान बढ़ाया है ऐसे कर्मठ,युगपुरुष के मूर्ति को खण्डित करना पूरे देश के अपमान करने के अपराध के बराबर है मै इस धटना की घोर निंदा करती हूं। उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अम्बिका मरकाम एवं जिलाध्यक्ष कांग्रेस शरद लोहाना ने इस घटना की घोर निंदा कर आला अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्यवाही करने एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मार्गदर्शन लेकर आगे की रणनीति बनाने की बात कही।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव एवं नगरी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति एवं भूषण साहू ने साझा बयान जारी करते हुवे कहा कि उक्त घटना कांग्रेस पार्टी के स्वर्णिम इतिहास के साथ छेड़छाड़ है राजीव गांधी के मूर्ति को तोड़ना जिस किसी भी असमाजिक तत्वों की हरकतें है उन्हें कभी माफ नही किया जाएगा पूरा कांग्रेस परिवार इस घटना का पुरजोर निन्दा करती है।

इस दौरान सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव,उपाध्यक्ष पी सी सी अम्बिका मरकाम, पूर्व विधायक अशोक सोम,पी सी सी सदस्य एल एल ध्रुव,जिलाध्यक्ष कांग्रेस शरद लोहाना ,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, कुकरेल अखिलेश दुबे,मगरलोड डीहु साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,भानेन्द्र ठाकुर,शिव परिहार,नारद साहू,करण चन्द्राकर,भूषण भारतीरवि ठाकुर,कृष्ण कुमार कश्यप,माखन भरेवा,भरत निर्मलकर,जियाउद्दीन रिज़वी,पेमन स्वर्णबेर,अय्यूब खान,पंकज ध्रुव,सचिन भंसाली,पम्मी ठाकुर,जावेद मेम्मन,कुलदीप साहू,मनेंद्र साहू,प्रदीप कोर,आदित्य ठाकुर,प्रदीप सोन,छोटू खान,आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना की घोर एवं कड़े शब्दों में निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *