स्कूली बच्चों के लिए दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम का शुभारंभ, कलेक्टर कटारा ने फीता काटकर नए बैच के लिए कक्षाओं के शुभारंभ

बीजापुर :- नई शिक्षा नीति के तहत् स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रय का शुभारंभ बीजापुर मुख्यालय के आईटीआई संस्था में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चों की बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर कटारा ने कहा प्रशिक्षण की आवश्यकता जीवन मे रहती है। वहीं शिक्षा हमें सक्षम बनाती है। बाहर के वातावरण का ज्ञान कराती है। शिक्षा एक माध्यम है जिससे हमें ज्ञान अर्जित होता है। जो नए पीढ़ी का निर्माण करती है। बीजापुर जिले में कौशल विकास की बहुत आवश्यकता है। जो बच्चे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करते है उनके लिए रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं होती है। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ प्रमाण पत्र पाने के उद्ेदश्य से अपना समय व्यर्थ न करें बल्कि अच्छे से सीखे ताकि भविष्य मे यह प्रमाण पत्र काम आ सके। इसे अंतिम लक्ष्य माने बल्कि जीवन मे खाली बैठे रहने के बजाय कुछ न कुछ अवश्य सीखे। रोजगारमूलक प्रशिक्षण जीवन में अत्यंत आवश्यक है। केवल डिग्री लेकर नौकरी के लिए भटकने के बजाय स्वयं को इस काबिल बनाए जिससे स्वयं का व्यवसाय या अन्य रोजगार उपलब्ध हो सके। वर्तमान मे सरकारी नौकरी के अलावा भी बहुत से अवसर है जिससे स्वयं को सक्षम बनाया जा सकता है। कलेक्टर कटारा ने अपने आईएएस बनने के सफर का कुछ अंश बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बताया सातवी कक्षा से ही मन में ठान लिया था कि, प्रशासनिक पद पर जाना है। फिर भी जीवन में जो अवसर सामने था उसे नजर अंदाज न करते हुऐ बीएड कर प्राईवेट स्कूल मे पढ़ाया फिर राज्यस्तर की परीक्षा पास किया। और अंत में आईएस की परीक्षा पास कर इस मुकाम मे पहुंचा इसलिए जीवन में कभी खाली न बैठे कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल शिक्षा एवं आईटीआई के समन्वय से कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चो को दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है। जिसके तहत जिले के चारों विकासखण्ड में आज प्रतीकात्मक रूप से कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कक्षाओं का शुभारंभ किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने बच्चों को उनके उज्जवल भवष्यि की शुभकामनाएं दी, नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष पुरूषोतम सल्लूर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त विवरण जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने बताया इस दौरान विभागीय अधिकारी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य प्रभाकर शर्मा, आईटीआई के प्राचार्य आएम शुक्ला सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। बीजापुर के इस आईटीआई में वर्तमान सत्र में डीजल मैकेनिक एवं कोपा के 24-24 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह भैरमगढ़, भोपालपटनम एवं उसूर मे भी व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें कक्षा ग्यारहवी के छात्र-छात्राएँ दो वर्षो तक प्रशिक्षण प्राप्त कर 12 वीं उर्तीण होने के साथ व्यवसायिक परीक्षा के सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *