मतदान केन्द्रो की सूची का अंतिम प्रकाशन
बीजापुर – कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसार मे निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों की व्यवस्था किया गया। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के अनुमोदन उपरांत मतदान केन्द्रों का सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। आम जनो के अवलोकन हेतु तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर, आवापल्ली, ओरछा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीजापुर, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत भोपालपटनम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी कार्यालय बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम एवं उसूर, आवापल्ली में प्रकाशन करने के निर्देश दिया गया है। ताकि आमजन सूची का अवलोकन कर सके।