सांसद व विधायक ने एनएसयूआई के केम्पस चलो अभियान का पोस्टर विमोचन कर की शुरुआत
नारायणपुर :- एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार बस्तर संभाग के प्रभारी चमन साहू , पिताम्बर नाग के निर्देश पर जिला प्रभारी वसीम मेमन के नेतृत्व में जिला नारायणपुर के द्वारा बस्तर सांसद दीपक बैज व छतीसगढ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के हाथो एनएसयूआई के कैंपस चलो अभियान का पोस्टर विमोचन करवा कर अभियान का शुभारंभ किया गया, इस दौरान कैंपस चलो यात्रा के नारायणपुर जिला प्रभारी वसीम मेमन ,पूर्व प्रदेश सचिव जय वट्टी,पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश कर्मा,पार्षद विजय सलाम, विधायक प्रतिनधि धर्मा पाढ़ी भुनेश्वर बघेल ,पूर्व प्रदेश सचिव रुहाब मेमन,भरत देवांगन,फैजल खान,अनिल उइके व समस्त नारायणपुर व भानपुरी के एन. एस. यु. आई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।