स्वर्गीय सतीश चंद त्रिपाठी स्मृति T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ सुभारम्भ

धमतरी (राजेश रायचुरा) :- स्वर्गीय सतीश चन्द्र त्रिपाठी के स्मृति में टी 20 ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ पीजी कॉलेज ग्राउंड हुआ । इस सुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी, अध्यक्षता अखिलेश खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि ए आर थीटे, यशवंत चंद्राकर ,जितेंद्र सिंह खालसा वायलेंस चरण यदुवेंद्र दिलावर रोकड़िया देवव्रत मनोज सोनी सतराम मसानी किरण त्रिपाठी (पत्नी स्वर्गीय सतीश चंद्र त्रिपाठी) टूर्नामेंट के संरक्षक दीपक लखोटिया एवं अमर चंद जैन थे । इस कार्यक्रम का सुभारम्भ स्वर्गीय सतीश चंद्र त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ । आयोजन के संरक्षक दीपक लखोटिया ने इस अवसर पर कहा कि एक सपना जो पहले देखा गया और खेला जाता रहा है वह मिशन मैदान में था और आज स्टेडियम में है निश्चित रूप से जो इस के प्रेरणा स्रोत रहे उनको मैं नमन करता हूं अपने प्रिय मित्र सतीश चंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ,उन्होंने जो बीज बोया था वह वृक्ष का रूप ले रहा है, उस वृक्ष के नीचे हम सब इकट्ठे हुए हैं और उसका लाभ ले रहे हैं । इस ग्राउंड को तैयार करने में धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने तन मन धन तीनों लगा दिया है,
टूर्नामेंट के संरक्षक अमर चंद जैन ने कहा सतीश त्रिपाठी जी थीटे सर को मैं बचपन से देखते आया हूं उनके बिना शहर में कोई खेल का आयोजन पूर्ण होते नहीं देखा, यह पहला अवसर है जिसमें त्रिपाठी भैया नहीं है मुझे इस बात का बेहद अफसोस है उनके प्रयास से खेल को काफी बढ़ावा मिला है बैडमिंटन का इंडोर ग्राउंड होने में भी सतीश सर और थीटे सर का योगदान रहा है उन्होंने एक उल्लेखनीय बात कहीं और सतीश भैया के खेल के प्रति बलिदान को याद किया उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट बॉयज स्कूल ग्राउंड में उनकी एक आवासीय जमीन थी जब नगर पालिका में प्रस्ताव पास हुआ कि उनकी जमीन ग्राउंड बनाने के लिए बीच में आ रही है तो उसे उन्होंने सहर्ष दे दिया और कहा कि उसके बदले मुझे कहीं भी दूसरा प्लांट दे दिया जाए जो ग्राउंड आज परेड ग्राउंड के नाम से जाना जाता है वह भी सतीश भैया की देन है । अगर शहर में चारों ओर जो ग्राउंड दिख रहै है वह सतीश भैया की ही देन है ।
चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज ने कहा की सन 2003 में आवंटित जमीन का कार्य 2017 में तत्कालीन कलेक्टर प्रसन्ना जी के कार्यकाल में हुआ इसके पालन पोषण हेतु धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने प्रस्ताव रखा कि हमें ग्राउंड चाहिए कलेक्टर साहब और हमने मिलकर इस प्रस्ताव को उन्हें सौंपा और आज इस स्वरूप में मैदान को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है यह ग्राउंड ना केवल धमतरी नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है ।
अंत में संघ के कोषाध्यक्ष राकेश दीवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया
आज का प्रथम मैच एमएस अकैडमी रायपुर और वेटरन क्रिकेट क्लब भिलाई द्वारा खेला गया और दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे के बाद कुरूद क्रिकेट क्लब कुरूद और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी रायपुर द्वारा खेला जाएगा मैच के अंपायर जीतू साहू सभी साबिर अली रहे,
मंच संचालन अनीता बाबर ने किया इस अवसर पर संघ के सचिव अजय बाबर ,यवेंद्र यदु, चंद्राकर त्रिलोक, वाल्मीकि ,हरीश सिन्हा, भरत साहू ,रजत खंडेलवाल, राजेश रायचूरा , सकुष गुप्ता, विक्रांत शर्मा सहित संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *