पुलिस माओवादी मुठभेड़ में 26 माओवादी ढेर, 4 जवान हुए घायल, घायल जवानों को नागपुर में हो रहा उपचार
पखांजुर (राजदीप शर्मा) :- प्रदेश की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के धनोरा ताल्लुका के ग्यारापत्ती कोटगुल के जंगलों में पुलिस माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 माओवादियों को मार गिराया है, वही 4 जवान भी घायल हुए है । घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाफ्टर से नागपुर ले जाया गया है, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है ।
गडचिरोली एसपी अंकित गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस के सी 60 दस्ते के जवान 12 नवम्बर से नक्सल विरोधी अभियान में निकले हुए थे । इसी अभियान के दौरान धनोरा ताल्लुका के ग्यारापत्ती और कोटगुल के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर हमारे जवानों ने उन्हें चारो तरफ से घेरने का प्रयास किया, किंतु जैसे है माओवादियों को पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिली उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया । पुलिस की सी 60 के जवानों ने भी हमला का मुंह तोड़ जवाब दिया । इस मुठभेड़ में हमारे जवानों ने 26 माओवादियों को मार गिराया है, जिनके शव भी बरामद कर लिया गया है । वहीं इस भीषण मुठभेड़ में हमारे चार जवान भी घायल हुए है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हेलीकाफ्टर से नागपुर भेजा गया है, जहां उपचार जारी है । मारे गए माओवादियों में बड़े केडर के माओवादी भी शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त होना बाकी है ।