विधायक एवं कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, 51 को मिला वन-अधिकार पट्टा

ग्रामीणों ने इलाक़े में बिजली, सड़क, स्कूल, आश्रम, उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाने सहित सिंचाई सुविधाएँ बढ़ाने की रखी माँग

बीजापुर :- शनिवार 13 नवम्बर को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर बीजापुर राजेंद्र कुमार कटारा एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने बीजापुर से लगे चार गाँव कांदुलनार, गुड्डीपाल, चिन्नाकवाली एवं कोडेपाल का दौरा मोटर सायकलों से किए अपने इस एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में पंद्रह किलो मीटर सड़क का भूमि पूजन, और नव-निर्मित दो नए पंचायत भवनों को लोकार्पण ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक एवं कलेक्टर ने किया, इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों की माँग पर एक पानी टैंकर, एक टेंट, उप-स्वास्थ्य केंद्र जिब्बोबाई माता गुडी के लिए पाँच लाख रुपए और स्व-सहायता के लिए शेड निर्माण करने की घोषणा विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया। इस दौरान चिन्नाकवाली में 51 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का वितरण विधायक, कलेक्टर एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने किया। अपने उद्बोधन में विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार गरीब, किसान, मज़दूर और आदिवासियों की सरकार है यही कारण है की सरकार की हर एक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति की मिले इसे ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है विक्रम शाह मंडावी ने आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार की मनसा है की हर एक व्यक्ति के पास अपना स्वयं का ज़मीन हो ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार बनने के कुछ ही दिनों में बीजापुर जिले में ही अब तक चार हज़ार से अधिक वन अधिकार पट्टों का वितरण किया जा चुका है।”
बीजापुर ज़िले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा कि शासन की अनेक योजनाएँ संचालित है स्व-सहायता समूह के माध्यम से या फिर सीधे शासन से जुड़कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है। उपस्थित लोगों को ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान छ ग युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, अनुविभागिय अधिकारी देवेश ध्रुव, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, विधायक प्रतिनिधि जगबंधु माँझी, मनोज अवलम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, प्रवीण उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बबलू खत्री, सरपंच राजू कलमुम, विजय कुड़ियम, आनंद राव कुरसम के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *