कमल फूल वाली ताश की गड्डी बांट रही है भाजपा: बैज
रायपुर :- रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उप चुनाव में अब ताश की गड्डी की एंट्री हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पत्रकारों को ताश की गड्डी दिखाते हुए आरोप लगाया कि कमल फूल छाप वाली ताश की गड्डियां रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों के बच्चों, युवाओं और अधेड़ नागरिकों को ऎसी ताश की गड्डियां भारतीय जनता पार्टी द्वारा बंटवाई जा रही हैं। यह अति निंदनीय कृत्य है और कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। श्री बैज ने कहा कि देश में नफरत की खेती करने वाली भाजपा अब रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बच्चों, युवाओं और अधेड़ नागरिकों को जुए की लत लगवाने जा रही है। जुए की वजह से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो जाएंगे। युवा और बच्चे अपराध की राह पर चल पड़ेंगे। दीपक बैज ने कहा कि वैसे भी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधों का गढ़ बना डाला है।