रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए भोपालपटनम बालक आश्रम के 23 बच्चे; अचानक हुए बीमार
–अर्जुन झा-
जगदलपुर :- आदिम जाति कल्याण विभाग की एक आश्रम शाला में अचानक न जाने क्या हुआ कि एकसाथ 23 बच्चे अनजाने भय से थर थर कांपने लगे, डर और घबराहट से वे बेचैन हो उठे। आनन फानन में सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह हैरत अंगेज और रहस्यों से भरी घटना बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से सामने आई है। बीजापुर जिले की बालक आश्रम शाला भोपालपटनम के 23 बच्चे अचानक एकसाथ बीमार हो गए। बच्चे न जाने किस डर के कारण थर थर कांपने लगे, डर और घबराहट में वे बेचैन हो उठे, उनके पेट में दर्द और ऐंठन की शिकायत शुरू हो गई। बच्चों की ऎसी हालत देख आश्रम शाला अधीक्षक सहित स्टाफ के सारे कर्मचारी घबरा उठे। सूत्रों ने बताया कि बच्चों को पहले पेट में दर्द की शिकायत शुरू हुई। इसके बाद बच्चों में घबराहट शुरू हो गई। आनन फानन में अधीक्षक और कर्मचारियों ने सभी बच्चों को भोपालपटनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में भोपालपटनम में बीएमओ एवं अन्य स्टाफ की देखरेख में बच्चों का इलाज शुरू हुआ। बीएमओ डॉ. चेलापति राव ने बताया कि बच्चों में एक अजीब सा डर देखने को मिला और उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी तथा पेट दर्द की भी शिकायत बच्चे कर रहे थे। आश्रम अधीक्षक ने बच्चों अस्पताल लाया है। सभी बच्चों को भर्ती कर उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। डॉ. चेलापति राव ने कहा कि बच्चे अब सामान्य स्थिति में आ गए हैं। सूचना मिलते ही बीईओ भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। खबर मिलने के बाद कई बच्चों के माता पिता भी भोपालपटनम पहुंच गए हैं। ये सारे बच्चे जिले के दूर दराज के गांवों के निवासी तथा आदिवासी परिवारों के हैं। ये सभी भोपालपाटनम के बालक आश्रम में रहकर पढ़ाई करते हैं।