बीजापुर जिले में रेत पर सियासी रार
–अर्जुन झा-
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में रेत पर रार शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे को रेत माफिया करार दे रहे हैं। दरअसल जिला प्रशासन ने एक बड़े अवैध रेत भंडार का भंडाफोड़ किया है।
अवैध रेत भंडारण पर एसडीएम यशवंत नाग, तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले सीमावर्ती क्षेत्र तारलागुडा नदी किनारे अवैध रेत भंडारण कि शिकायत पर एसडीएम ने मौके से 72 टिप्पर रेत जप्त कर वन विभाग को सौंप दी है। इसके साथ ही निजी ज़मीन पर लगभग साजा, तेंदू, मोयन, सागौन के तीस बड़े पेड़ों वृक्षों को काटकर रेत भंडारण के लिए समतलीकरण करने के मामले में भी कार्रवाई करते हुए इसका भी पंचनामा बनाया गया है। भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी, सुरेश मालूम, बिच्मैया कोरम व अन्य भाजपा नेताओं ने बताया कि रेत के अवैध परिवहन व भंडारण पर लगाम लगाने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप व बस्तर सांसद महेश कश्यप से मिलकर शिकायत कर मांग की जाएगी। रेड्डी ने बताया कि लगातार अवैध रेत खनन की शिकायत मिलने पर तारलागुडा क्षेत्र में भाजपा का दल गया था। वहीं कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि इस अवैध रेत खनन व माफियाओं से भाजपा नेताओं की मिली भगत है। विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले के कुछ भाजपा नेताओं पर सरपंच पर दबाव डालने और माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस पार्टी का जांच दल स्थल जाकर निरीक्षण करेगा।