बीते पांच सालों में रेत माफियाओं का पोषण विधायक के संरक्षण में हुआ – मुदलियार
बीजापुर – रेत माफियाओं के साथ सांठगांठ कर रेत तस्करी का आरोप विधायक विक्रम मंडावी ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार पर लगाया था,इस पर जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक के आरोपों का खंडन करते हुए निराधार बताया और कहा कांग्रेस के शासन काल मे रेत माफियाओं का पोषण विधायक के संरक्षण में होना बताया।
बीते दिनों बीजापुर विधायक ने तारलागुड़ा से रेत तस्करी होने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री गागड़ा एंव भाजपा जिलाध्यक्ष मुदलियार का तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाया था इस पर जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यही विधायक बीते पांच साल रेत माफियाओं को संरक्षण और पोषण करने का कार्य किया है, आज किस नैतिकता से आरोप लगा रहे हैं समझ से परे है। यह किसी से नही छुपा है रेत का भंडारण और तस्करी कांग्रेस के शासनकाल में धड़ल्ले से हुई है,प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए यहां के गरीब आदिवासी कितना तरसे हैं और विधायक उस समय अनजान बने फिर रहे थे,विधायक और कांग्रेस के नेता पांच साल रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया है और इस तरह का खेल भाजपा के सरकार में नही चलती है,आज प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन वाली विष्णुदेव साय की सरकार है जहां अवैध तस्करी के लिये कोई स्थान नही है न ही संरक्षण मिलेगी।
विधायक पांच साल रेत माफियाओं से बंधे रहे मोटी रकम के फेर में स्थानीयों के साथ नही खड़े रहे आज दिखावे और ओछी राजनीति के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर जल जंगल जमीन की बात करते हैं,और अपने किए पर पर्दा डालने के लिए हम पर आरोप लगा रहे हैं,जबकि अपने किये पर उसी रेत खदान पर जाकर पश्चाताप करना चाहिए।