“पार्षद जितेन्द्र हेमला ने बच्चों में खेल भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से खेल समाग्रीयों का किया वितरण “
बीजापुर :- नगर पालिका क्षेत्र बीजापुर (भट्टीपारा) में संचालित संत थॉमस स्कूल बीजापुर पहुंचकर पार्षद जितेंद्र हेमला ने विद्यालय के छात्रा-छत्राओं से भेंट कर उन्हें फुटबॉल,वॉलीवॉल,क्रिकेट किट, रस्सी कूद, बैडमिंटन किट,गोला,तावा, भाला, चेसबोर्ड और लूडो आदि खेल सामग्री प्रदान किया।
इस दौरान जितेंद्र हेमला ने कहा खेल का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करना,जिससे बच्चों में स्वस्थ शरीर के साथ साथ खेल के माध्यम से उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना ,तथा वर्तमान समय में बच्चों को मैदान में सुगमता से पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु आकर्षक खेल सामग्री प्रदान किए जिससे बच्चे खेल की ओर आकर्षित हों। इस उद्देश्य से उनके द्वारा अपनी बहुमूल्य समय देकर बच्चों के बीच आए और उनकी हौसला बढ़ाए,और विद्यालय प्रांगण की शोभा बढ़ाए। जिसके लिए सेंट थॉमस परिवार पार्षद जितेन्द्र हेमला के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान विद्यालय के बच्चों सहित मैनेजर फादर सेबेस्टियन, प्रिंसिपल सिस्टर टेसलिन,उपप्राचार्य श्रीमती वेलमा रावतिया,व्यायाम शिक्षक मिस दानम निशा, आनंद एक्का एवँ अलोक एक्का उपस्थित रहे।