पुलिस माओवादीयों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, हथियार भी बरामद
बीजापुर :- जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में माओवादीयों की उपस्थिति की सुचना पर कोबरा 210 और सीआरपीएफ 168 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम को गश्त सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया था, इसी दौरान आज सुबह 7.30 बजे के आस पास माओवादीयों मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो माओवादीयों को मार गिराया है, वहीं हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ थमने के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से दो माओवादीयों के शव के साथ घटना स्थल से दो नग 12 बोर की बंदूक, एक नग कंट्री मेड गन, कारटेक्स वायर, 5 किलो का टिफिन बम, प्रिंटर, माओवादी वर्दी एवं साहित्य और भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। घटना में मारे गए माओवादीयों की सिनाख्तगी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही थाना बसागुड़ा द्वारा की जा रही है।