माओवादी PLGA बटालियन नंबर 1 और सेन्ट्रल रिजनल कमेटी के साथ हुई थी जवानों की मुठभेड़

बीजापुर :- दक्षिण बस्तर के जंगलों में बड़े केडर के माओवादीयों की उपस्थिति की सुचना पर बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के डीआरजी जवानों, कोबरा बटालियन और केरिपु के जवानों की संयुक्त पार्टी को माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। उक्त संयुक्त पार्टी में लगभग 1500 से अधिक जवान शामिल रहे। पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ 16 जनवरी 2025 को सुबह मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 माओवादीयों को मार गिराया है वहीं LMG सहित बड़े हथियार भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के संयुक्त पार्टी के साथ दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में माओवादी PLGA बटालियन नंबर 01 और CRC (सेन्ट्रल रिजनल कमेटी) कम्पनी के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर माओवादीयों के शव भी बरामद किये जा चुके है। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी PLGA बटालियन एवं CRC कम्पनी के सदस्य शामिल हैं, जिनके शिनाख्त की जा रही हैं। इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद सार्वजनिक किया जायगा।

इधर माओवादीयों ने की ग्रामीण की हत्या –

जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर में माओवादीयों ने ग्रामीण सुक्कू हपका उम्र 48 वर्ष को घर से अपहरण कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर उसकी गला घोंट कर हत्या किये जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *