मुठभेढ़ में मारे गये माओवादियों के शव और बरामद हथियार लाये गये बीजापुर जिला मुख्यालय

बीजापुर :- बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदराज पी ने पत्रवर्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि दक्षिण बस्तर के जंगलों में बड़े माओवादी लीडरों कि उपस्तिथि कि सुचना पर बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले कि डीआरजी कोबरा बटालियन और केरिपु कि संयुक्त पार्टी को जंगलों कि ओर माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। इसी दौरान 16जनवरी 2025 कि सुबह 9 बजे के आस पास माओवादियों से मुठभेढ़ हो गई, यह मुठभेढ़ रुक रुक कर रात 8बजे तक चली। मुठभेढ़ थमने के बाद घटना स्थल कि सर्चिंग के दौरान 5 महिला सहित 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव और हथियार बरामद किया गया।

आईजी सुंदराज ने आगे कहा कि उक्त मुठभेड़ में PLGA कम्पनी नंबर 01 और CRC (सेन्ट्रल रिजनल कमेटी ) के साथ हुई है। कुछ बड़े माओवादी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए है। मारे गये माओवादियों के पास से 02नग 303 राइफल, 01 नग 12 बोर बंदूक, 01 नग 315 राइफल, रॉकेट लांचर, 03 नग बिजिएल लांचर, 04 नग मुज्जल लोडिंग राइफल, औजार बनाने का लेथ मशीन, भारी मात्रा में वाइरलेस सेट विस्फोटक सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया।

पत्रवर्ता के बस्तर आईजी सुंदराज पी, आईजी केरिपु राकेश अग्रवाल, डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, एसपी सुकमा किरण चौहान सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *