भाजपा ने किया पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

बीजापुर :- नगर पालिका बीजापुर के 15 वार्डों के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दिया है। जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्यासी के नाम की घोषणा भाजपा ने दोपहर में ही कर दीया था। वहीं कांग्रेस ने अब तक अध्यक्ष और ना ही पार्षद प्रत्याशियों की नामों की घोषणा नहीं किया है।

भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए गीता सोम पुजारी के नाम की घोषणा पहले ही कर दीया था। वहीं शाम को पार्षद प्रत्याशीयों के नामों की सूची भी जारी कर दीया है। भाजपा ने वार्ड क्रमांक 01 शहीद बुधराम राणा वार्ड से अरविन्द पुजारी, वार्ड नंबर 02 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से यशोदा पैकरा, वार्ड नंबर 03 बीजा हल्बा नगर वार्ड से हितेश साहनी, वार्ड नंबर 04 महात्मा गाँधी वार्ड हरीश बेलसरिया, वार्ड नंबर 5 से डा अम्बेडकर वार्ड से राधा लकड़ा, वार्ड नंबर 06 इंदिरा गाँधी वार्ड से संध्या हलदार, वार्ड नंबर 07 से शांति नगर वार्ड मुन्ना ताती, वार्ड नंबर 08 से डा राजेंद्र नगर वार्ड से उर्मिला तोकल, वार्ड नंबर 09 चंद्रशेखर आजाद वार्ड सुनील साहू, वार्ड नंबर 10 से श्यामा प्रसाद वार्ड से धनलक्ष्मी झाड़ी, वार्ड नंबर 11 स्व मोहनलाल नेताजी वार्ड से संजय कुमार रीवानी, वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चंद्र वार्ड से विक्रम कुमार दूधी, वार्ड नंबर 13 से प्रवीर चंद्र वार्ड से मुकेश कुमार राठी, वार्ड नंबर 14 चिकट राज वार्ड से सत्यवती परतागिरी और वार्ड नंबर 15 शहीद नारायण वार्ड दीपक भट्ट को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *