कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सुनीता जितेंद्र हेमला ने खरीदा नामांकन फार्म
बीजापुर:–छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रीमती सुनीता जितेंद्र हेमला को नगर पालिका परिषद बीजापुर हेतु आगामी चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा होने के बाद सोमवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्धे समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रपत्र खरीदा,
नर्शिंग में बीएससी डिग्रीधारी श्रीमती सुनीता जितेंद्र हेमला ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए एवम विकास को पहली सर्वोच प्राथमिकता देते हुए कहा की मेरी पहली प्राथमिकता बीजापुर नगर का सर्वांगीण विकास है।
वन्ही बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा की बीजापुर की जनता ने फिर एक बार बीजापुर नगर में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।इस बार पुनः बीजापुर नगर में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव नाग,बेन्हुर रावतिया,नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता ज्योति कुमार,जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी राजेश जैन,प्रवीण डोंगरे,पुरुषोत्तम सल्लूर,कलाम खान,हेमंत मुदलियार,कविता यादव,शेख रजिया,गीता कमल,महेश बेलसरिया,इदरीश खान,एजाज खान,राजीव सिंह,बाबूलाल राठी तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद।