
प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरवाकर जनता को बेवकूफ बना रही है भाजपा-विक्रम मंडावी
बीजापुर :- क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का खुले आम उलंघन करने का आरोप लगया है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर वार्डो में घूम घूम कर कुछ लोग भोले भाले नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरवाकर मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह का कार्य कर रहे कुछ लोगों को शांति नगर में फार्म के साथ रंगे हांथो पकड़ा गया है। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस तरह का मामला अन्य वार्डो में भी प्रकाश में आया है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है की इस तरह के प्रलोभन में ना आये।