नियद नेल्लानार योजना की लक्षित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को पहुंचाएं त्वरित लाभ: कलेक्टर हरिस एस

जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस ने कहा है कि नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित जन कल्याणकारी योजनाओं के सर्वे के आधार पर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर सेचुरेशन करने पहल की जाए। साथ ही सर्वे के डाटा में आवश्यकता के अनुसार सुधार किया जाए।
कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। बैठक में बस्तर जिला प्रशासन द्वारा आम जनों के शिकायत, मांग और सुझाव के लिए आमचो बस्तर वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप के विकास और अधिकारियों को लॉगिग आईडी के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने पोर्टल में प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्काल निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के डेटा का एक प्लेटफॉर्म में एकत्र करने के लिए पोर्टल बनाया गया है, आम जनता को इससे लाभ देने की पहल हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय पर अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में नियद नेल्लानार योजना के तहत मनरेगा में मांग के आधार पर 100 प्रतिशत जॉब कार्ड की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रमिक पंजीयन कार्ड, लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी , पशु टीकाकरण, दिव्यांग पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में एनएमडीसी के सीएसआर मद से स्लरी पाइप लाइन के विस्तार से संबंधित स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों की प्रगति के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र को जमा करने के साथ साथ अप्रारम्भ कार्यों को निरस्त करने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनदर्शन के एक माह से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंधित विभागों के अधिकारी से चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण की समीक्षा करते कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड शिविर के लिए मोबीलाइज अधिक से अधिक करें, प्रतिदिन शिविर आयोजित करने की तिथि और स्थल की व्यापक प्रचार- प्रसार करें। साथ ही इस शिविर में एनआरएलएम के माध्यम से बैंकों से महिला स्व सहायता समूह की सदस्याओं को स्वरोजगार हेतु ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को जिले में बच्चों में अंडर वेट का स्तर बढ़ने की स्थिति का जांच करने सहित फेस और इमेज कैप्चरिंग एप की स्थिति की समीक्षा भी की। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा के तहत जल संरक्षण, रीच टू वैली क्षेत्र में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा खाद्य भंडारण की स्थिति, धान का उठाव, उचित मूल्य की दूकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन के लिए चर्चा किया गया। उन्होंने कृषि से संबद्ध विभागों के बैंकों में प्रस्तुत केसीसी प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाय की प्रगति, स्कूल जतन योजना का तृतीय पक्ष मूल्यांकन संबंधी जानकारी, सघन मोतियाबिंद जांच और उपचार, चिरायु योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य जांच, आंगनबाड़ी बच्चों का आधार कार्ड बनाने, जल जीवन मिशन के कार्यों, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति सहित समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *