
दो दशक बाद शुरू हुआ पुजारी कांकेर का साप्ताहिक बाजार
बीजापुर :- माओवादी हिंसा से जूझते बीजापुर जिले का पुजारी कांकेर का इलाका कभी माओवादियों के आधार इलाके के रूप में मशहूर हुआ करता था। जिसे माओवादियों के घोषित अघोषित प्रतिबंधों और ग्रामीणों पर लगाई गई आर्थिक नाकेबंदी के चलते साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया था। ग्रामीणों को अपने वनोपज और रोजमर्रा की सामग्री के लिए 30 से 40 किमी दूर पैदल चल कर उसूर और चेरला तेलंगाना जाना पड़ता था।
इलाके में नक्सल उन्मूलन के लिए स्थापित सुरक्षा कैंप और सड़क निर्माण से आवाजाही शुरू होने से लोगों की पहुंच जिला और ब्लाक मुख्यालय तक होने लगी है। जिला प्रशासन के सहयोग से पुजारी कांकेर तक बस सेवा भी शुरू कर दी है।
सोमवार को ग्रामीणों और सुरक्षा बलों की पहल पर दो दशक बाद फिर से साप्ताहिक बाजार की शुरुआत की गई।
साप्ताहिक बाजार में पुजारी कांकेर और आस पास इलाके के ग्रामीणों ने अपनी जरूरत की सामाग्री खरीदा वहीं स्थानीय उपज को बाजार में बेचने के लिए रखा था। पुजारी कांकेर में साप्ताहिक बाजार शुरू होने से वनोपज से जुड़े स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है।