पांचवी, आठवीं की परीक्षाओं के सफलसंचालन की तैयारी में जुटे डीईओ बीआर बघेल

जगदलपुर। बस्तर जिले के स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल अब प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी पूरी तरह संजीदा हो गए हैं। इन परीक्षाओं के निर्विघ्न संचालन और प्रश्नपत्रों की जांच व मूल्यांकन में पारदर्शिता व त्रुटि रहित मूल्यांकन के लिए श्री बघेल ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पांचवी और आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा 2025 के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने मातहत अधिकारियों की बैठक ली। श्री बघेल ने परीक्षा आयोजन और प्रश्न पत्रों की जांच एवं मूल्यांकन के लिए जरूरी टिप्स दिए। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों सहायक खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड स्त्रोत समन्वयकों और संकुल प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक निर्मल विद्यालय में ली गई। श्री बघेल ने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं केंद्र अध्यक्ष के दायित्वों के बारे में पॉइंट टू पॉइंट समझाया। श्री बघेल ने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संचालित किया जाए और गोपनीय सामग्री का वितरण 15 मार्च को जगतू माहारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर से किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कार्य हेतु प्रत्येक विकासखंड में दो मूल्यांकन केंद्र हैं। केवल बस्तानार में एक मूल्यांकन केंद्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *