चुनाव जीतते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य

बकावंड। जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य चुनाव जीतने के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं। सुख-दुख में शामिल होने से लेकर नामकरण समारोह तक, कोई भी कार्यक्रम छोड़ने से परहेज नहीं कर रहे हैं कर्मठ जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य।
जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य जनसंपर्क के दौरान मिल रही समस्याओं और आवश्यकताओं को डायरी में नोट कर त्वरित समाधान भी करवाने लगे हैं। उनकी इसी कार्यशैली के चलते ग्रामीणों में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह और समर्पण की भावना देखी जा रही है। जगह-जगह उनके स्वागत में पुष्प वर्षा की जा रही है, और लोग अपने नेता को देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। लगभग 40 वर्षों के राजनीतिक अनुभव के साथ बनवासी मौर्य अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। जनता के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता से स्पष्ट है कि वे अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *