![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220125-WA0275.jpg)
शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दिया महाविद्यालय के सामने धरना
छोटे कापसी(राजदीप शर्मा) – शासकीय वीर गैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर में इस वर्ष जनभागीदारी शुल्क बढ़ाऐ जाने और छात्रों से यह शुल्क लिए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्याथीर् परिषद के छात्रों ने महाविद्यालय के सामने धरना दिया। इस मुददे को ले दिनांक 21 जनवरी के परिषद के छात्रों ने प्राचायर् को ज्ञापन सौंपा था पर पांच दिन बाद भी इस मुददे पर कोई कायर्वाही नहीं होने के बाद आज परिषद के छात्रों ने धरना शुरू कर दिया और महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गऐ। दोपहर बाद महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का मिले आश्वासन के बाद यह धरना समाप्त कर दिया गया।
शासकीय महाविद्वालय पखांजूर में वतर्मान में स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। महाविद्यालय द्वारा इन छात्रों से तीन सौ रूपए जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है। नियमित छात्रों से यह शुल्क अगस्त माह में उनके प्रवेश के दौरान महाविद्यालय द्वारा पहले ही लिया जा चुका है। वतर्मान में छात्रों से यह शुल्क लेने का विद्याथीर् परिषद विरोध कर रहा है। कोरोना काल में विद्याथीर् को वित्तीय भार न पड़े इस लिए इस शुल्क को कोरोना काल में माफ कर दिया गया था। इस वर्ष इस शुल्क छात्रों से पुनः बसूला जा रहा है। इसके पूर्व तक यह शुल्क महज 190 रूपए था पर इस वर्ष इसे बढ़ा कर तीन सौ रूपए कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्याथीर् परिषद के छात्र शुल्क बढ़ाऐ जाने और कोरोना के दौरान शुल्क लिए जाने का विरोध कर रहा है। इसके विरोध में दिनांक 21 जनवरी को ज्ञापन सौंप था। पर इस मामले में कोई कायर्वाही न होते देख आज परिषद द्वारा महाविद्यालय के मुख्य द्वार में धरना प्रदशर्न शुरू किया सुबह 11 बजे ही छात्र मुख्य द्वारा पर बैठ गऐ और महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष,प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। छात्रों का आरोप है की कोरोना के चलते पहले ही छात्र परेशान है एसे में जनभागीदारी शुल्क बढ़ा कर छात्रों से बसूलना पूरी तहर से गलत है। छात्रों का आरोप है की महाविद्यालय में पहले ही जनभागीदारी शुल्क के 24 लाख जमा है। इस शुल्क का छात्र हित में कोई उपयोग नहीं हो रहा है इसके बाद भी महाविद्यालय द्वारा छात्रों को राहत देने के बजाए शुल्क बसूला जा रहा है। इस दौरान नगर मंत्री राहुल सरकार, रोशन बढ़ई,देवा सरकार,अमित पाल,कमल दास,गोपेश्रवर बरमान,किशोर मजेदार,शुभम मंडल,आकाश प्रकाश बढ़ाई, राहुल कर आदि उपस्थित रहे।