दुर्ग के पुलगांव में होने वाले प्रदर्शन से युवा कांग्रेस का कोई सम्बन्ध नही – अंकुश पिल्ले
दुर्ग :- गुरुवार 24 फरवरी को दुर्ग पुलगांव में कथित रूप से होने वाले प्रदर्शन का ताल्लुक दुर्ग जिला युवा कांग्रेस संगठन से नहीं है। अतः इस कार्यक्रम में संगठन के ओर से शामिल होने के कोई आदेश नहीं दिए गए है।
और कोई अपनी व्यक्तिगत लाभ, मुनाफे या जाने अंजाने से कार्यक्रम में पहुंचता भी है तो इसकी जिम्मेदारी दुर्ग जिला युवा कांग्रेस की नहीं है। उक्त बातें युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा ।
युवा कांग्रेस का काम जनता कि सेवा और कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना है और यदि कोई गलत कार्य हो रहा है तो प्रशासन को सूचित करके हम कार्यवाही करवाएंगे।