जिले के छात्रावास अधीक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे पर हो कार्यवाही- सोमारु कश्यप
बीजापुर :- क़ुटरु क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य एवं ज़िला पंचायत बीजापुर में निर्माण समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी सोमारु कश्यप ने एक ज्ञापन जारी कर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं शासन प्रशासन से माँग की है कि बीजापुर में पदस्त सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को तत्काल हटाया जाये। अपने ज्ञापन में सोमारु कश्यप ने सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के द्वारा अधीक्षकों के प्रति किए गए अभद्रता पूर्ण व्यवहार की निंदा करते हुए कहा है कि बीजापुर ज़िला एक आदिवासी ज़िला है इस जिले की परिस्थितियाँ अन्य ज़िलों की तुलना में अलग है और आदिवासी विभाग में ही सहायक आयुक्त जैसे पद पर नियुक्त होकर श्रीकांत दुबे का छात्रावास अधीक्षकों को बैठकों में बुला कर सभी के सामने अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए अपशब्द कहना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं ऐसे कृत्य करने वाले सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे पर कार्यवाही होना चाहिए।