![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0150.jpg)
मुठभेड़ में मारे गए दो महिला माओवादियों के शव और बरामद सामान लाया गया जिला मुख्यालय, मृत माओवादियों की नही हो पाई है शिनाख्त
बीजापुर :- जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के दुरधा के पहाड़ियों में हुए पुलिस माओवादी मुठभेड़ में मारे गए दो महिला माओवादियों के शव, बरामद हथियार और सामान जिला मुख्यालय लाया गया है । मारे गए महिला माओवादियों की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0201.jpg)
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0203.jpg)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि डीआरजी और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान में निकले हुए थे, इसी दौरान रविवार तड़के 6 बजे के आस पास नैमेड थाना क्षेत्र के दुरधा के पहाड़ियों में जवानों की माओवादियों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है । मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान दो वर्दीधारी महिला माओवादियों के शव, एक 12 बोर बंदूक, एक पिस्टल, विस्फोटक, वायर, पिठु, बाल्टी, बर्तन, नक्सल साहित्य भारी मात्रा में बरामद किया । दो महिला माओवादियों के शव और बरामद सामान जिला मुख्यालय लाया गया है । मारे गए दोनों महिला माओवादियों की शिनाख्त अभी नही हो पाई है, शिनाख्त करवाने के प्रयास किया जा रहा है ।