सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पत्रकार विशाल के उपचार के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने की दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा
बीजापुर :- जिले के पत्रकार विशाल गोमास का पिछले दिनों गीदम बीजापुर मार्ग पर स्थित करेमरका के पास सड़क दुर्घटना हो गई थी , इस घटना में पत्रकार विशाल गोमास को गम्भीर चोटें आई है । वर्तमान में पत्रकार विशाल गोमास का उपचार तेलंगाना के वारंगल के एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है । हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार पत्रकार विशाल की स्थिति काफी गम्भीर है ।
इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने विशाल के बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से चर्चा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी घटना को गम्भीरता से लेते हुए पत्रकार विशाल गोमास के बेहतर उपचार के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की । क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री की इस पहल पर परिवारजनों, पत्रकार जगत सहित क्षेत्रीय लोगों ने आभार व्यक्त किया है ।