विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मद्देड क्षेत्र के पंचायतों को पंद्रह नग पानी टैंकर किया प्रदाय

बीजापुर :- बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने दो दिवसीय भोपालपटनम ब्लॉक के दौरे के दौरान मद्देड क्षेत्र के पंद्रह पंचायतों को पंद्रह नग पानी टैंकर प्रदाय किया। जिन पंचायतों को पानी टैंकर प्रदाय किया गया है उनमें कोत्तापल्ली, पामगल, उस्कालेड, मिनकापल्ली, वँगापल्ली, संगमपल्ली, तमलापल्ली, अंगमपल्लीगुडा, पेगड़ापल्ली, दंपाया, सेंड्रापल्ली, चेरपल्ली, गोरला, केसाईगुडा एवं मद्देड शामिल है। इन पंचायत के लोग लम्बे समय से पानी टैंकर की माँग कर रहे थे। पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक विक्रम शाह मंडावी का आभार जताते हुए कहा कि पानी टैंकरों प्रदाय किये जाने से पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विक्रम शाह मंडावी ने ग्राम पंचायत संगमपल्ली में गोंडवाना समाज के सामाजिक भवन का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, सभी ग्राम के सरपंच, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मद्देड के अध्यक्ष तलांडी इस्तारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *