स्थानीय विधायक समेत पुलिस और आबकारी विभाग कमीशन में बंधे हैं – गागड़ा

कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में गली-गली बेची जा रही शराब, शराब माफियाओं के प्रति स्थानीय पुलिस मूकदर्शक

बीजापुर – नगर में शराबियों से महिलाएं बेहद परेशान हैं नगर के कोने-कोने में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है,शराबी नशे में महिलाओं से गाली गलौज करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं परेशान महिलाओं ने स्थानीय विधायक से शिकायत की है, जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने स्थानीय विधायक समेत कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है।

प्रेस को जारी वक्तव्य में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है एक ओर कांग्रेस सरकार शराब बंदी को लेकर गंगा जल की कसम खाती है वहीं दूसरी तरफ गली-गली शराब माफिया फल-फूल रहे हैं जिन पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

वहीं गागड़ा ने आगे कहा है जिस तरह से नगर के शांति नगर वार्ड के महिलाओं ने शराबियों से त्रस्त होकर स्थानीय विधायक से शिकायत की है ये दुर्भाग्य है,चूंकि वह वार्ड कांग्रेस नेता व नगर पालिका उपाध्यक्ष का है क्यों न माना जाए शराब माफियाओं पर इन कांग्रेस नेताओं का संरक्षण है। जितना संरक्षण कांग्रेस नेताओं का है उतना ही शह स्थानीय पुलिस का भी शराब माफियों पर है।

पूर्व मंत्री ने स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये दोनों विभाग महज सरकार के कठपुतली बनकर रह गए हैं कोई भी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र नही हैं। नगर के शांति नगर वार्ड के महिलाओं ने शराब माफियाओं की शिकायत विधायक से की थी इस पर क्या कार्यवाही हुआ? सिर्फ ताड़ी सल्फी जब्त किया गया है विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है उन पर कार्यवाही से क्यों बच रहे हैं।इससे साफ जाहिर होता है स्थानीय विधायक से लेकर पुलिस और आबकारी विभाग सभी कमीशन में बंधे हुए हैं इसलिए शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *