बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर बरसे लालू राठौर, कहा मोदी सरकार की ग़लत नीतियों ने पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है।

भोपालपटनम :- देश में पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों में बेतहाशा बढ़ती क़ीमतों के विरोध को लेकर शनिवार 2 अप्रेल को ब्लॉक मुख्यालय भोपालपटनम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर के नेतृत्व में “महंगाई मुक्त भारत अभियान ” के तहत धरना दिया। धरना स्थल पर गैस सिलेंडर, स्कूटर/मोटर सायकल, खाली गैस टंकी, पेट्रोल/डीजल के डिब्बों पर माल्यार्पण कर, गैस, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्थों के कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा की नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि “केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा केवल उद्योगपतियों और पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए ही नीतियाँ बना रही है, भाजपा और मोदी सरकार को आम जनता और ग़रीबों से कोई सरोकार नहीं जिस तरह से देश में पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में बेलगाम वृद्धि हो रही है इसका असर सीधा किसानों, मज़दूरों, ग़रीबों, नौकरी पेशा, मध्यम वर्ग के लोगों और आम नागरिकों के बजट पर पड़ रहा है, इसे देखते हुए मोदी सरकार को तत्काल बढ़ती क़ीमतों को कम करने के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिल सके, पर भाजपा और मोदी सरकार ऐसा नहीं कर लगातार क़ीमतों को बढ़ाते हुए लोगों से पैसा वसूली में लगी है। लालू राठौर ने आम लोगों से “महंगाई मुक्त भारत अभियान” से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि महंगाई मुक्त भारत अभियान से जुड़ कर महंगाई का डटकर विरोध करें जिससे आम लोगों को महंगाई की मार से राहत मिल सके।”

उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलवा मदनैया एवं ब्लॉक महामंत्री सालिक नागवंशी ने भी सम्बोधित किया। प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, नगर पंचायत अध्यक्ष भोपालपटनम रिंकी कोरम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भोपालपटनम संतोष कुमार बोरे, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मद्देड के अध्यक्ष तलांडी इस्तारी, के॰ जी॰ सत्यम, अरुण वासम, विज़ार खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक मडे, एट्टी सुनीता, आशा आत्मकुरी, शेख़ रज़ाक़, सपना कटरेवाला, शशिकला बदगटला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *