व्यापारी पर प्राणघातक हमलें के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग,
संगठित हुए नगर के व्यापारी, बैठक आहूत कर दी आंदोलन की चेतावनी

सूरजपुर :- दो वाहनों की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे गल्ला व्यवसायी के ऊपर गैरेज संचालक व उनके साथियों के द्वारा प्राणघातक हमला कर लहूलुहान करने, सोने की चेन व नगद की लूट किए जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा प्रतीकात्मक कार्यवाही के मामले के साथ लीपापोती करने से खुद उद्ववेलित व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि विगत 30 मार्च को नगर के युवा व्यवसायी दिनेश गोयल नित्य की भांति करीब 11:00 बजे कृष्णपुर स्थित अपनी दुकान से अपने घर स्कूटी से वापस सूरजपुर लौट रहे थे।नगर सीमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो अज्ञात दुपहिया वाहन चालक ने पीछे से इनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे दिनेश गोयल सड़क पर गिर गए।उसी दौरान गैरेज संचालक सनक मिजाजी व नगर का असामाजिक युवक सद्दाम खान अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और घायल व्यवसाई को उठाने की बजाए लोहे के राड से उसके सर पर प्राणघातक हमला कर दिया।जिससे युवा व्यवसाई लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिचित का वहां मजमा लग गया और हमलावर सद्दाम खान व उसके अन्य साथियों के हाथ से लोहे का राड छीन कर फेंका और व्यवसाई को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना पर कोतवाली पहुंचकर व्यवसाई दिनेश गोयल व उसके भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने महज साधारण मारपीट का अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर ली। सिर पर संघातिक चोट और 5 टांके आने के बाद भी पुलिस की नाकाफी कार्यवाही से व्यापारी उद्वेलित हो गए हैं। वहीं दूसरी और सोने की चेन एवं नकदी की लूट को नजरअंदाज किए जाने के साथ-साथ सिर की चोट का सिटी स्कैन कराने को लेकर भी बरती गई उदासीनता से व्यापारी संघ में असंतोष व्यक्त किया और संपूर्ण घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल सहित पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी राजेश अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों को देते हुए कार्यवाही को नाकाफी और आरोपी युवक व उसके साथियों की अपराधिक प्रवृत्ति से अवगत कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में स्थानीय विधायक खेलसाय सिंह के सुझाव पर व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है। इस दौरान व्यापारी संघ सहित नगर के गणमान्य जनों में राजेश अग्रवाल,थलेश्वर साहू, सुनील अग्रवाल, गोपाल शर्मा ,संजय डोसी, जेठमल डागा, राहुल अग्रवाल, मुकेश गर्ग पीड़ित दिनेश गोयल, प्रवेश गोयल, सुरेश अग्रवाल, अंकुर गर्ग, स्वयं गोयल, सुभाष तायल, प्रमोद जैन, आनंद सोनी, गिरधारी साहू, अजय सिंह, वीरेंद्र बंसल, रूपेश मित्तल, अशोक उपाध्याय , विक्रांत कोनेर,रामजी साहू, श्रवण जैन, सुमित मित्तल , अजय अग्रवाल, आयुष गर्ग, शंभू दयाल, आकाश अग्रवाल, प्रेमचंद तायल,परमेश्वर राजवाड़े, हरिओम अग्रवाल, बंटी जिंदिया, कैलाश अग्रवाल, घनश्याम, रोहित, पंकज, शैलेश गोयल, निखिल मित्तल, संजय जैन, संदीप अग्रवाल, विजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि,कैट के सदस्य,व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *