![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0336.jpg)
भाव विभोर हुए लोग, टेकुलगुडम मुठभेड़ की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, पिछड़ा-सामान्य वर्ग समाज ने मोमबत्तियां जलाकर शहादत को किया नमन
बीजापुर :- बीते बरस आज ही के दिन तररेम थाना अंतर्गत सुकमा और बीजापुर की सरहद पर बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ, डीआरजी और सीएएफ के 22 जवानों ने अपनी शहादत दी थी ,जवानों की शहादत को आज एक साल पूरे हो गए। उन शहीदों को याद करते हुए पुलिस लाइन में आला अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसी तरह भैरमगढ़ में पिछड़ा-सामान्य वर्ग के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा नगर चौक पर देर शाम मोमबत्तियां जलाकर श्रधांजलि दी गई। बता दें कि बीते वर्ष 3 अप्रैल को ही तरेम से आगे टेकुलगुडम में नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला बोला था । इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सीआरपीएफ कोबरा का एक जवान राकेशवर सिंह मन्हास नक्सलियों के चंगुल में फंसा था, जिसे मध्यस्थता दल और मीडिया के प्रयास से रिहा कराया गया था।