जुआड़ी और स्टोडियों पर गिर रही पुलिस की गाज, तीन लोगों पर हुआ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

नारायणपुर :- जिले के पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के आईपीएल क्रिकेट में चल रहे जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ आस पास के क्षेत्रों जुआ विरोधी अभियान चला रखा है । इसी अभियान के दौरान रविवार 3 मार्च को गारंजी टेकापारा डोंगरी के पास पैसा लगाकर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर थाना नारायणपुर से विशेष टीम का गठन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक टी एस नवरंग, प्रधान आरक्षक सुजीत देवनाथ, आरक्षक शंकर गोटा, सुरेंद्र बघेल, श्रवण सोरी, घासीराम बडे द्वारा छापा मारी कर जुआ एक्ट के तहत सुक्कू नाग पिता दसरू उम्र 25 वर्ष मुरिया पारा नारायणपुर, संजय कचलाम पिता बरतू 22 वर्ष गुडरिपारा, बंदिश नाग पिता रामलाल 27 वर्ष मुरियापरा नारायणपुर को गिरफ्तार्वकर जामा तलाशी की कार्यवाही किया गया । जिसमें 7050 रुपये जप्त किया गया । जुर्म जमानती होने की वजह से सभी आरोपियों को जमानत मुचलका में छोड़ दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *