![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0280.jpg)
टेकुलगुड़ा मुठभेड़ में शहीद जवानों को पुलिस लाईन में दी गई श्रधांजलि, अधिकारियों सहित शहीदों के परिजन भी हुए शामिल
बीजापुर :- बीजापुर और सुकमा जिले के सीमा पर स्थित तर्रम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडेम के जंगलों में 3 मार्च 2021 को जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में डीआरजी के 08, एसटीएफ 06, कोबरा 07 और बस्तर बटालियन के 01 जवान शहीद हुए थे । उन्ही शहीद जवानों की स्मृति रविवार 3 मार्च को रक्षित केंद्र स्थित शहीद परेड ग्राउंड में श्रधांजली सभा मे शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किया गया ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0278-1024x682.jpg)
आयोजित श्रद्धांजली सभा मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी लेकाम, रक्षित निरीक्षक सतीश ध्रुवे, संजय सूर्यवंशी, डीआरजी के अधिकारी कर्मचारी एवं शहीद जवानों के परिजन शामिल रहे ।