संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा 2.0 मेला का आयोजन

भोपालपटनम :- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के निर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम के मार्गदर्शन में विकासखंड भोपालपटनम अंतर्गत संकुल केंद्र भोपालपटनम (A), भोपालपटनम (B), गुन्लापेटा एवं रुद्रारम के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा 2.0 मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 5 से 8 वर्ष के बच्चों को शाला से जोड़ने माताओं का उन्मुखीकरण, शिक्षकों का प्रशिक्षण, बच्चों के लिए बुनियादी बौद्धिक शारीरिक एवं गणितीय शिक्षण, आदि गतिविधियां कराई गई। इस आयोजन में बसंत राव ताटी सदस्य कृषक कल्याण परिषद एवं सदस्य जिला पंचायत बीजापुर के मुख्य अतिथ्य में, रिंकी कोरम अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम की अध्यक्षता व निर्मला मरपल्ली अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम, संतोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षद गणों की विशिष्ट आथित्य में उनकी गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निर्मला मरपल्ली के द्वारा बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब हम अपने समय में शाला जाते थे तो शिक्षक हमे खेल के माध्यम से पढ़ाते थे। इसके लिए जो ज्यादा काम करेगा उसे ज्यादा बिस्किट मिलेगा, हम लोग अधिक बिस्किट के लालच में ज्यादा पढ़ते थे। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई भी दिया। इस अवसर पर बसंत राव ताटी जी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय भोपालपटनम में अध्यापन किए गए यादों को ताज़ा किया। शिक्षकों को पुराने जमाने में जिस तरह की पढ़ाई होती थी उसी प्रकार अवधारणात्मक शिक्षण पर जोर देने की अपील की। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सीएसी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर दिव्या शर्मा ने सभी माताओं और शिक्षकों को इसकी पूरी जानकारी दी, साथ में संकुल मास्टर ट्रेनर निशा सोरी, नवीना लेकाम संपूर्णा स्वामी, पुष्पांजलि नेताम ने सहयोग किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण आहार पर आधारित स्टाल भी लगाया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसकी विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में चारों संकुल के 100 से अधिक माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी माताओं ने अपने–अपने बच्चों को साथ समस्त गतिविधियों में भाग लिया, इन गतिविधियों से माताओं ने काफी आनंद भी लिया । स्मार्ट माता के रूप में संकुल केंद्र भोपालपटनम (A) से मेट्टा कमला, संकुल केंद्र भोपालपटनम (B) से शैलजा अरिगेल, संकुल केंद्र रुद्रारम से काका भारती एवं संकुल केंद्र गुन्लापेटा से नेहा तामडी का चयन किया गया और उन्हें साड़ी व मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया वहीं मेले में आए समस्त माताओं को शगुन के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से संकुल समन्यक मद्देड़ से अरब खान, संकुल समन्यक सकनापल्ली से शेख मकबूल, एवं संकुल समन्यक वरदल्ली से मोहन राव वासम तथा चारो संकुलों के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन कराने में चारो संकुलों के सीएसी यालम शंकर, कमल सिंह कोर्राम, श्रीनिवास एटला एवं सी. मधुकर राव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *