मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल को जेसीसी(जे) व अनियमित कर्मचारी महासंघ का मिला समर्थन, रोजगार सहायकों का कम वेतन दुखद, सरकार मनरेगा कर्मियो को तत्काल करें नियमित , मांगे जायज- सकनी चंद्रैया

नियमितीकरण का वादा कर भूली सरकार, आंदोलन ही विकल्प- रमाकांत पुनेठा

बीजापुर- मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवम ग्राम रोजगार सहायकों ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल को अन्य कर्मचारी संगठन व राजनैतिक दलों का समर्थन मिल रहा है ।
धरनास्थल पर पहुँचकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयुक्त महासचिव सकनी चंद्रैया ने मनरेगा कर्मियों की मांगों को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया, और कहा कि इतनी महंगाई में भी रोजगार सहायक का वेतन 5 हजार होना बहुत ही दुखद है। सरकार को मांगों को संज्ञान में लेते हुए इन्हें नियमित करना चाहिए।

अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने मनरेगा कर्मियों के हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व 10 दिनों में समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। किंतु अब तक वादा पूरा नहीं किया गया अब अनियमित कर्मचारियों के पास आंदोलन के अलावा विकल्प ही नहीं है। जल्द ही अनियमित कर्मचारी के बैनर तले प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील दुर्गम ने समर्थन हेतु धन्यवाद दिया।

इस दौरान जिला संरक्षक मनीष सोनवानी, व पदाधिकारी पदुम साहू , प्रशांत यादव, तोरण लाल उर्वशा, ललित मानिकपुरी, जय ध्रुव, सिलिप प्रधान , ममता जव्वा, रूखमणी श्रीवास्तव, हेमलता चन्द्रा, सोनम साहू के अलावा जिला व जनपद के कर्मचारियों व ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *