जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया ने मोरमेड़ को किया पानी टैंकर प्रदाये कर सुनी ग्रामीणों की समस्या

बीजापुर :- जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत मोरमेड के ग्रामीणों की लंबे समय की मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य व बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतीया उद्दे ने बस्तर प्राधिकरण मद से 4500 लिटर का एक पानी टैंकर प्रदाय किया। पंचायत वासियों को टैंकर मिलने से पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगा इस टैंकर वितरण से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है । जिला पंचायत सदस्य व बस्तर प्राधिकरण सदस्य द्वारा ग्राम वासियों के टैंकर प्रदाय किये जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं, ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र में अपने नेता को पाकर ग्रामवासियो ने कई मांगों को उनके समक्ष रखा। जिसमे प्रमुख मांग मोरमेड पंचायत में वर्तमान स्थिति में मोबाईल टावर न होने से स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कइयों समस्याओं से ग्रामवासी परेशान रहते है। ग्रामीणों ने मोबाइल टावर की स्थापना तथा वर्तमान में फरसेगढ़ टावर से बमुश्किल से पेड़ो पर चढ़ने से टावर कैच करता है इसकी रेंज बढ़ाये जाने की मांग की है। इसी के साथ ही आंगनबाड़ी भवन गुज्जकोंटा, आंगनबाड़ी भवन मोरमेड स्कुलपारा, बोरवेल खनन जैसे मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया है। नेटवर्क की मांग पर नीना रावतीया उद्दे ने क्षेत्र के विधायक विक्रम शाह मण्डावी व कलेक्टर से बात कर जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा आंगनबाड़ी भवनों की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर नीना ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्गों के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी व बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी क्षेत्र के विकास लिए चिंतित है और क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रॉजेक्ट स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में शासन की महत्वपूर्ण सरस्वती साइकल योजना के तहत अध्यनरत सभी वर्गों के 95 छात्राओं को साइकल वितरण किया। साइकल वितरण कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य अमित गंधरला, शिक्षक मनोज अल्लुर के साथ शिक्षकगण उपस्थित थे इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोरमेड में ग्राम प्रमुख, पेरमा, पुजारी, गायता, पटेल के साथ मोरमेड पंचायत के सरपँच प्रति कुड़ियाम, तोयनार सरपँच विजय पाल शाह मण्डावी, पापनपाल सरपंच विजय कुड़ियाम, सचिव रमेश कुड़ियाम, तेलम पोरिया, तेलम हिड़मा धनी मंडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *