केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन, खैरागढ़ में किसान विरोधी बयान का किया गया विरोध
बीजापुर :- खैरागढ़ उप चुनाव में भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करने आये केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभा के दौरान किसान विरोधी बयान बाजी किया था । इस बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर विरोध जताया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बयान से साफ नजर आता है कि भाजपा और मोदी सरकार की नीति हर क्षेत्र को निजीकरण करना और कृषि कार्य कर जीवन यापन करने वाले किसानों को आर्थिक तंगहाली की ओर धकेलना है । यही वजह है कि जिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों के किसान और श्रमिक परेशान हैं । वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बयान विवादित है, उन्होंने कहा कि किसानों को 2800 रुपये क्विंटल धान का मूल्य देकर भपेश बघेल प्रदेश को दिवालिया बना रहे हैं । किसानों को मिलने वाले फायदे से भाजपा परेशान है , भाजपा किसानों को तंगहाल में ही देखना चाहती है, यही वजह है कि भाजपा की रमन सरकार ने किसानों के साथ छल किया था । भाजपा की रमन सरकार ने किसानों को 300 रुपये बोनस का भुगतान ना कर दो वर्ष का बोनस हजम कर गए, किसानों का कर्ज माफ नही किया , खाद के दाम बढ़ा दिया गया । इससे साफ प्रतीत होता है कि भाजपा किसान विरोधी नीति बनाकर चल रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री के किसान विरोधी बयान ने भाजपा के किसान विरोधी होने बात पर मुहर लगा दिया है । पुतला दहन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, पार्षद सलाम खान, कविता, जितेंद्र हेमला, लक्ष्मण कड़ती, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान उपस्थित रहे ।