माओवादियों ने सड़क पर बेनर पोस्टर लगा कर शहीद सप्ताह मनाने का किया आह्वान, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी मनाएंगे शहीद सप्ताह

नारायणपुर :- बारसूर नारायणपुर मुख्य मार्ग पर माओवादियों ने बेनर पोस्टर लगा कर शहीद सप्ताह मनाने की आह्वान किया है । हर वर्ष माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी संगठन के संस्थापक चारु मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद मर शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं । साथ ही वर्ष भर में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए साथियों को शहीद बताते हुए उनकी याद में अपने आधार इलाके में शहीद स्मारक बनाते हैं ।

माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी ने बीती रात बारसूर नारायणपुर मार्ग पर बेनर पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान किया गया है । मार्ग पर माओवादियों द्वारा बेनर पोस्टर लगाए जाने से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *