![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230510-WA0000.jpg)
संदेहास्पद मौत पर पोस्टमार्टम के लिए सौदेबाजी, कहीं बीस हजार तो कहीं चार लाख रुपये की डिमांड
भोपालपटनम :- भोपालपटनम तहसील मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेगड़ापल्ली में पिछले दिनों एक युवती की संदेहास्पद मौत हो गई है। जिस मामले को लेकर पीड़ित परिवार पीरला सुरेश पत्नी ललिता पीरला एवं समाज के प्रमुख और गांव के बुजुर्गों ने स्थानीय पी डब्लू डी रेस्ट हाउस भोपालपटनम में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हमारी पुत्री पीरला आरती पिता पीरला सुरेश निवासी पेगड़ा पल्ली का मिलना जुलना गांव के ही युवक कारम गणपत पिता संटी के साथ था । इन दोनों को एक दिन गांव के पास नदी किनारे मिलते हुए गांव के एक युवक के द्वारा देखा भी गया था । जिसके बाद दिनांक 26/ 0 4/ 2023 के रात में घर से लगभग 1.50 से200 मीटर दूरी पर एक झाड़ पर युवती का फांसी पर लटका शव मिला।
आरती का फांसी लगाकर आत्महत्या करना सन्देह को जन्म देता है। क्योंकि उस रात हमारी बेटी आरती के मोबाइल फोन पर कारम गणपत का तीन से चार बार कॉल आया था। जिसके बाद दिनांक 27 / 04/ 2023 को पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।रिपोर्ट दर्ज करवाने के पश्चात कारम गणपत को पुलिस पकड़ कर ले गई ।और 3 दिन के पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। कारम गणपत उसी दिन शाम से गांव से फरार हो गया है जो सन्देह को जन्म देता है। थाना प्रभारी से फोन पर पीड़ित पक्ष पूछने पर कारम गणपत कुछ भी नहीं बता रहा है, जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया है ।तत्पश्चात दिनांक 28 /04 2023 के दिन कारम गणपत पिता संटी और उनके भैया और गांव के लोगों के द्वारा गांव के बड़े बुजुर्ग प्रमुखों का बैठक करा कर कहा गया कि पीड़ित पक्ष वालों को पैसा देकर गांव में ही केस (मामला )को रफा-दफा या निपटारा करते हैं ।जिस पर गांव के बड़े बुजुर्ग एवं प्रमुखों का कहना था कि यह मामला बहुत बड़ा है जिसे गांव में निपटारा करना उचित नहीं है ।यह समझौता नहीं होगा पीड़ित पक्ष के द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है। की मद्देड़ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला एमबीबीएस डॉक्टर के पिता जो कि उसी स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ हैं । उनके द्वारा पीड़ित पक्ष को शव का पोस्टमार्टम हेतु ₹25000 की मांग किया गया था। जिसे उस गरीब परिवार वाले नही दे पाने के कारण अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं किया गया। जिसके के कारण शव को भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है । यहां भी डॉक्टर और स्वीपर के द्वारा यह मामला गंभीर बताते हुए पीड़ित पक्ष को दहशत में लाकर 4 लाख का डिमांड किया गया ।अंत में 20000 हजार से 5000हजार में सौदा सिमट गया। पीड़ित पक्ष की मांग है। की जिस पर सन्देह है उसे पुलिस गिरफ्तार कर हमे न्याय दिलाने की अपील कीया है। जिससे इस मामले में छिपा रहस्य का पर्दा फ़ास हो और निष्पक्ष जांच से दूध का दूध पानी का पानी होगा। इस प्रेस वार्ता में भोपालपटनम ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष वलवा मदनैया, सडमेक शंकर लाल तलांडी, ईस्तारी तलांडी, किस्टैया पारेट, बुधराम पीरला, गणपत एवम ग्रामीण मौजूद थे।