प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क चढ़ी भ्रस्टाचार की भेंट, उपयंत्री ने कहा होगी कार्यवाही

छोटे कापसी – परलकोट क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट ! सड़क निर्माण कार्य में नियमों को दरकिनार कर विभागीय उपयंत्री ठेकेदार से साठ-गाठ कर करवा रहे हैं डामरीकरण ! ज्ञात हो की सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माचपल्ली से हिदुर,बरकोट होते हुए पिव्ही 64 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का कार्य के शुरुवात में ही ठेकेदार निम्न स्तर का मटेरियल उपयोग कर निर्माण करवा रहा हैं लाखो करोडो रुपया की लागत से बन रहे सड़क में बिना विभागीय अधिकारी,उपयंत्री के बिना मौजूदगी में डामरीकरण करवा जाना ठेकेदार की ऊंची पहुँच और विभागीय अधिकारी की साठगांठ की ओर इशारा दे रहा है। डामरीकरण के दौरान ठीक से सड़क पे रोलर भी नहीं किया गया जी.एस.बी. और डब्लू.एम.एम.बिना मिक्स किये सड़क पर पिछाया गया जबकि नियम के तहत गिट्टी,डस्ट,मुरम पलांट में मिक्स कर सड़क पे बिछा कर वाइब्रेटर करना था मगर ठेकेदार ने साधारण रोलर चलाकर कार्य को छोड़ दिया रिमझिम वरिश के अन्दर सडको पे डामर किया गया जहा पेवर मशीन के टायरो पे मिटटी चिपक रहा था उसी के अन्दर से डामरीकरण किया जा रहा था जब इसकी सुचना उपयंत्री देवेन्द्र हाटिले को लगी तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं तत्काल कार्य को रुकवा रहा हूँ गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनके कहे अनुसार उपयंत्री के माना करने के बाद भी ठेकेदार के सुपार्वाइजर ने काम बंद नही कर अपनी मनमर्जी से सड़क पे डामरीकरण करवाया !

सुदूर अंचलो में विकास की मुख्या धारा से जुड़ने के सरे दावे खोखले साबित होते हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्र का हवाला देकर विभाग के अफसर ठेकेदारों को लाभ पहुचाते हैं ऐसे में ठेकेदार भी मौके का फायदा उठाकर घटिया आमानाक मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा की आखिर इस तरह के घटिया सड़क बनाने वाले के खिलाप कर्यवाही कब होगी विकास के नाम पर विभाग के अफसर और ठेकेदार घटिया काम करवा रहे हैं अधिकारियो की साठ-गाठ से आमानाक कार्य की सही एम.बी. रिपोर्ट की पूरी भुकतान कर दिया जाता हैं घटिया निर्माण को देख ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैं आलाअधिकारियो की मिलीभगत से सुदूर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को ऐसे अंजाम दिया जाता हैं और संम्बधित चुप-चाप देखते रह जाते हैं

ड्राइवर- अमन कुमार जगनायक ने कहा डामर को अंतागढ़ प्लांट से लाया जा रहा हैं जिसकी दुरी गाड़ी मीटर के अनुसार लगभग 107 किलोमीटर होगी, इतने दूर से डामर लाकर सडको पे ठेकेदार बिछा रहा हैं, जिसे देखकर ग्रामीणों ने कहा यह तक आते आते तक डामर तो ठंडा पड़ रहा हैं ठन्डे डामर को सडको =पे बिछाने का कार्य कर रहा हैं जो नियम के तहत गलत हैं। अगर काम अच्छा नही किया गया तो हम ग्रामीणों विधायक से इसकी शिकायत करेंगे।

इस संम्बध में देवेन्द्र हाटिले उपयंत्री भा.पुर ने कहा गलत कार्य सहन नही होगा मुझे एसडीओ ठाकुर साहब ने मौखिक तौर पे बोले हैं सड़क को देखने के लिए अगर कार्य शुरू से गलत हो रहा हैं तो मैं काम को नही लूँगा व् देखूंगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *