नवोदय विद्यालय बीजापुर का परिणाम रहा शतप्रतिशत, फ़सवीं में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी मे हुए उत्तीर्ण

बीजापुर :- दिनांक 12 मई 2023 को सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है,
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सह आवासीय शिक्षा के लिए समर्पित जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ज्ञातव्य हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में इस शैक्षणिक सत्र में 79 विद्यार्थी थे सभी 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा सभी 79 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए विद्यालय में कुमारी सेजल दुर्गम ने 90.50% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर कुमारी मृणाली पुनेठा रही जिन्होंने 89.83% अंक हासिल किए तथा तृतीय स्थान कुमारी राधिका साहू ने हासिल किया जिन्होंने 89. 50% अंक हासिल किए l विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों को हार्दिक बधाई प्रेषित की एवं इस उत्कृष्ट परिणाम को हासिल करने के लिए शिक्षकों के योगदान की भरपूर प्रशंसा की । साथ ही वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा जो कि नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं तथा सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी का मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्रबंधन में सहयोग के लिए आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *