![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0016.jpg)
तेज बारिश और आँधी तूफ़ान से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का विधायक विक्रम मंडावी ने लिया जायज़ा
बीजापुर :- बीते गुरुवार शाम जैवारम, हितुलवाड़ा, वेंगला, जांगला, कोंड्रोजी और मिंगाचल क्षेत्र में अचानक हुए बारिश और तेज आँधी तूफ़ान से लगभग दो दर्जन मकानों के छत उड़ गए और एक मकान पर पेड़ भी गिर गया था। सूचना मिलते ही शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी राजस्व अमले के साथ क्षेत्र के दौरे पर गए और आँधी तूफ़ान से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जयज़ा लेकर उनका
कुशलक्षेम जाना व पात्र हितग्राहियों को मुआवज़ा दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिया। इसी दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों से अन्य समस्याओं को सुना और समस्याओं के तत्काल निराकरण का भरोसा दिया। विधायक विक्रम मंडावी के दौरे के दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, जैवरम की सरपंच राखी हेमला, बलराम कोरसा सहित ग्रामीण साथ थे।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0022-1024x576.jpg)