![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230515-WA0009.jpg)
चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, समस्या के निराकरण का ग्रामीणों को दिलाया भरोसा
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- पखांजूर और अंतागढ़ की तर्ज पर विधायक अनूप नाग ने प्रत्येक रविवार को कापसी स्तिथ कांग्रेस कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जनचौपाल के आयोजन की घोषणा कि थी। जिसके फलस्वरूप रविवार को विधायक अनूप नाग ने अपने वादे के अनुसार जनचौपाल लगाया जिसमें कापसी क्षेत्र के युवा, महिला,बुजुर्ग सहित प्रत्येक वर्ग के लोग चौपाल में अपनी समस्याओं एवं मांगो को लेकर नजर आए।
सर्वप्रथम विधायक अनूप नाग ने कार्यालय में ही 12वी पास बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के लिए निशुल्क शिविर लगाया। जिसमे कापसी क्षेत्र के भारी संख्या में युवाओं ने अपने दस्तावेज सहित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत कराया। इस दौरान विधायक नाग ने भी युवाओं से बात की उन्होंने युवाओं से करियर और रोजगार के संबध में चर्चा की । विधायक ने युवाओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निकाले जा रहे हजारों सरकारी नौकरियों के भर्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। कहा जब तक आपको रोजगार नही मिलता तब तक आपको हमारे मुख्यमंत्री के द्वारा 2500 रुपया महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
युवाओं से चर्चा के बाद विधायक नाग से कापसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों नवीन राशन कार्ड,जमीन बंटवारा एवं सीमांकन,बिजली की समस्या और आंधी तूफान से घर एवं फसलों को हुई क्षति के मुआवजे के संबंध में ग्रामीणों ने विधायक नाग को अपनी पीड़ा बता कर आवेदन प्रस्तुत किया। विधायक नाग ने सबकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष में संपर्क कर उक्त आवेदनों की जानकारी देकर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि में आपके माध्यम से लोगों से आग्रह निवेदन करना चाहता हूं कि मैं हर रविवार कापसी कांग्रेस कार्यालय में आप सभी से मिलने एवं आपके समस्या को सुनने आपका विधायक आपके द्वार पहुँचूँगा। अतः आपस अनुरोध है कि अपने मुझे अपनी समस्या बताए,मुझे आप सभी अपने परिवार का सदस्य समझे मैं अन्तागढ़ विधानसभा की जनता का ऋणी हूं। अपने जो मुझे पर विस्वास जताया है। मैं आप सभी को आस्वस्त करना चाहता हूं कि मैं हमेशा आप सभी की सेवा के लिए चौबीस घण्टे तैयार हूं।
मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास,सरपंच संघ अध्यक्ष राजाराम कोमरा,सरपंच बड़े कापसी किशोर नाग,जनपद सदस्य गजेंद्र उसेंडी,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस भगीरथ हालदार,सूरज विस्वास,विश्वजीत दास,तापस सरकार,प्रदीप कुमार,सचिन मलिक,संतोष साहा,संजय कीर्तनिया,मोतीलाल शील,रमेन मंडल,निमाई,अशोक,दिप्तो हजारी,अमल बैनर्जी,बापन सरकार,पवित्र भद्र,शंकर पोद्दार,ललिन राय समेत सैकड़ों की संख्या में कापसी क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।