बड़ी खबर – सर्विस रायफल का टिगर दबने से चली गोली , जवान की हुई मौत

बीजापुर :- जिले के उसूर से सीआरपीएफ 229 के जवान कुशवाह ट्रेवल्स की बस में सवार होकर बीजापुर आ रहे थे, इसी दौरान जवान त्रिलोक सिंह के सर्विस रायफल का टिगर दबने से गोली चल गई । इस घटना में गोली जवान के सर में जा लगी, जिससे जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए आवापल्ली अस्पताल लाया गया जहाँ जवान त्रिलोक सिंह की मौत हो गई । उसूर के बीएमओ ने एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान की मौत होने की पुष्टि किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *