देवगुड़ियों में विधायक जैन ने लगवाया माता का जयकारा, माड़पाल के कोदई माता व नगरनार के जलनी माता मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद


देवगुड़ियों में पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की

नगरनार :- विधायक रेखचंद जैन ने जब देवी देवताओं का जयकारा लगवाया, तो प्रत्युत्तर में जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा। इस जयकारे ने मेले के वातावरण को श्रद्धा भक्ति से और भी अधिक अभिपूरित कर दिया। मौका था नगरनार और माड़पाल में देवी माताओं के मेला मड़ई का। अपने चहेते विधायक को स्वयं के बीच पाकर ग्रामीण खुशी से फुले नहीं समा रहे थे।

संसदीय सचिव एवं जगदलपुर क्षेत्र के विधायक रेखचंद जैन मंगलवार की शाम माड़पाल तथा नगरनार के मेला- मड़ई में शामिल हुए। दोनों स्थानों पर क्रमशः कोदई माता व जलनी माता के वार्षिक मेला-मड़ई का आयोजन किया गया था। मेले में अंचल के हजारों ग्रामीण पहुंचे थे। विधायक ने देवगुड़ियों में पूजा- अर्चना कर बस्तर अंचल तथा राज्य में सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। उनके साथ उपस्थित लोगों व ग्रामवासियों ने माता कोदई तथा जलनी माता का जयकारा लगाया। विधायक रेखचंद जैन ने पूजा पश्चात मेला में आए देवों तथा देवियों की भी पूजा की और रस्म के अनुसार मान- दान किया।

आदिम संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई सीएम ने

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि हम बस्तर वासियों के दिलों में देवी देवताओं के प्रति गहरी आस्था है। हम सभी शुभ कार्यों की शुरुआत देव स्तुति से करते हैं। हमारे आदिवासी भाई बहनों की आस्था का पूरा सम्मान हमारी कांग्रेस सरकार करती आ रही है। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव में पैदा हुए और पले बढ़े हैं। गांव की माटी की महक, संस्कृति, लोक परंपराएं और आस्था उनके रग रग में रची बसी हैं। यही वजह है कि वे गांव, गरीब, किसान, मातृशक्ति और आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए प्रण प्राण से लगे हुए हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों की आस्था, संस्कृति, परंपराओं और लोक कलाओं का संरक्षण संवर्धन करते हुए उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इसके लिए मैं बस्तर का एक बेटा होने के नाते मुख्यमंत्री श्री बघेल का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। ग्राम माड़पाल मेला में विधायक रेखचंद जैन के साथ स्व सहायता समूह की सदस्याएं, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल व बीरेंद्र साहनी, सरपंच मंदना नाग, पुजारी भानू, मांझी दलपत सागर, बीसू सिरहा, धनपति सिरहा, बनमाली सिरहा, रमेश सिरहा, शिव प्रसाद सिरहा, धनाय, कलवंती, फूलमति, महेश सोनी, कमल नाग, गुप्तेश, लखी प्रसाद, राजेश कश्यप, धनपती, मंगलदेई, गमन बाज, तेनसिंग नेताम, डमरूधर अमलिया, मनोज कुमार मुरला, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश झा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं नगरनार में सरपंच लैखन बघेल, इंदु बघेल, सियाराम नाग, विजय दास, उप सरपंच रविदास, धनुर्जय दास, कमलोचन कश्यप, सैमसन कश्यप, ईश्वर बघेल, तुलापति, आसमन, हरिहर, कैलाश, मेघनाथ, शंकर पंच, पाकली बाई, महादेई, सिरहा भगवान, प्रह्लाद कश्यप, गणपति बघेल, सोनधर नाग, डोमू, शंकर कश्यप, शंकर बघेल, पुजारी डूमरधर, नीलोराम बघेल, बुधराम बघेल, भरत बघेल, झितरु कश्यप, लछिमनाथ व अन्य ग्रामीण विधायक श्री जैन के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *