![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250205_214958.jpg)
राजदीप शर्मा
छोटे कापसी। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश,हिंदी मीडियम स्कूल हरनगढ़ में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर व तिलक लगाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोयलीबेड़ा बीईओ एवं अन्य अतिथिओ के द्वारा माँ सरस्वती की मुर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत,नृत्य और नाटक के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुति से शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही स्कूल संस्था ने हर वर्ष स्कूल कक्षा मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रभारी बीईओ देव कुमार शील, प्राचार्य श्यामल चंद्र डे,
ने कहा, “वार्षिक उत्सव हमारे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने साथियों के साथ जुड़ सकते हैं।”
परलकोट पत्रकार संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव ने स्कूल शिक्षकों और विद्यार्थियों को आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने की सफलता के लिए सभी को बधाई दी साथ ही छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर कोयली कोयलीबेड़ा बीईओ देव कुमार शील,प्रभारी एबीओ अमिताभ सरकार,प्राचार्य श्यामल डे,परलकोट पत्रकार संघ अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव,शाला विकास समिति उपाध्यक्ष गोपाल ब्रम्हचरि,गणेश दास,संकुल बलराम उर्वसा,माध्यमिक प्राधन अध्यापक सुष्मिता नाथ,मनोज मंडल,तनुज चन्द्र,शोभन बनर्जी,निर्मल गाईन एवं स्कूली बच्चे सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।