धान खरीदी की तिथि बढ़ाने मुख्यमंत्री के नाम कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजदीप शर्मा
छोटे कापसी। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानो की ज्वलंत समस्या को देखते हुए धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पखांजूर एसडीएम को सौंपा है। छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर 14 नवंबर 2024 से धान खरीदी शुरु हुई थी. जो 31 जनवरी 2025 तक की गई। इन दिनों मे भी कम देनिक मात्रा मे खरीदी होने की वजह से कई किसान अपने धान नही बेच सके।
जिसके चलते किसान की ज्वालतसील समस्या को देखते हुए काग्रेसी ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पखांजूर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि
विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 01.02.2025 को धान खरीदी बंद कर दिया गया हैं।

परंतु कम दैनिक मात्र में धान खरीदी होने के कारण परलकोट के अनेक किसानों का धान उपार्जन नहीं हो पाया हैं जिसके चलते किसान परेशान है किसानों की परेशानी को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमिटि पखांजूर द्वारा छ.ग. शासन से धान उपार्जन की अवधि को बढाने की मांग करती हैं ताकि क्षेत्र के सभी किसान अपने धान को बेच सकें। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि धान खरीदी की प्रक्रिया में कई समस्याएं के चलते तिथि अनुसार दिन मे भी कमी की गई थी, जिसके चलते किसानों को अपनी धान बेचने में कई परेशानियों का सामना करना पडा है। उन्होंने कहा है कि धान खरीदी की तिथि बढ़ाने से इन समस्याओं का समाधान हो सकता है और किसानों को राहत मिल सकती है।

आवेदन देने के दौरान ब्लाक अध्यक्ष
इंद्रजीत बिस्वास,राजदीप हालदार,रूप सिंह पोटाई,ब्रोजो गोपाल शील (बापी) ,रोबिन बिस्वास,अमर मंडल,रमेन सरकार, सुभाशीष साना,रोहन बिस्वास,वासुदेव तांडी, किशोर सिकदार, रुक्मणि एत्ती, बापस मिस्त्री, महावीर निर्मलकार, डमरू राम देवांगन सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *